थोड़ी सी सावधानी से डेंगू से बचे रहेंगे,आप |

 एडीज इन्फ्लूएंजा मच्छर से फैलने वाला डेंगू एक वायरल ज्वर है, जो कई बार जानलेवा साबित होता है। इसका
खतरा मानसून के दौरान अधिक होता है, लेकिन कुछ जरूरी बातों का ध्यान रख कर इससे बचाव संभव है। इस बारे में कुछ सुझाव दे रहे हैं पुष्पावती सिंघानिया हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टर अनिल चतुर्वेदी 'बरसात के मौसम में मच्छरदानी का प्रयोग करें। खासकर बच्चों को दिन में भी मच्छरदानी में ही सुलाएं, क्योंकि यह मच्छर दिन में ही काटता है।

 ' इस मौसम में ऐसे कपड़े पहनें, जिनसे आपके शरीर का अधिक से अधिक हिस्सा ढका रहे और मच्छर आपको काट न पाए। '  कपूर की सुगंध भी मच्छर को दूर रखती है। घर में कपूर जला कर खिड़कियां, दरवाजे बंद रखें तो मच्छरों से काफी हद तक बचे रहेंगे। ' 
आसपास साफ-सफाई का ध्यान रखें, क्योंकि डेंगू के मच्छर जमे हुए पानी में ही पनपते हैं, इसलिए पानी के   आदि को ढक कर रखें। इन बातों को नजरअंदाज न करें। तीव्र बुखार रहे, तेज सिर दर्द करे, त्वचा पर चकते उभरें, गर्दन व पीठ में तेज दर्द हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

Post a Comment

أحدث أقدم