How to find LCM and HCF of Decimal Numbers: दशमलव संख्याओं का ल०स०प०(लघुत्तम समापवर्त्य) और महत्तम समापवर्त्तक (म०स०प०) ज्ञात करना

How to find LCM and HCF of Decimal Numbers: दशमलव संख्याओं का ल०स०प०(लघुत्तम समापवर्त्य) और महत्तम समापवर्त्तक (म०स०प०) ज्ञात करना


दोस्तों आज हम आपको दशमलव संख्याओं का ल०स०प०(लघुत्तम समापवर्त्य) और म०स०प० ज्ञात करने हेतु विधि बताने जा रहे हैं, जिसे आप आसानी से समझ सकते हैं कि दशमलव संख्याओं का ल०स०प०(लघुत्तम समापवर्त्य) और म०स०प० कैसे ज्ञात करते हैं, तो चलिए शुरू करते हैं. 



दशमलव संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य(ल०स०प०) निकालना

 Least common multiple of Decimal Numbers ( LCM)

स्टेप-1. सर्वप्रथम दी गयी संख्याओं में से दशमलव को हटाकर पूर्ण संख्या प्राप्त करे. इसके लिए यदि अधिकतम दो अंकों के बाद दशमलव हो तो 100 से और यदि अधिकतम तीन अंकों के बाद दशमलव हो वो 1000 से गुणा करें.

स्टेप- 2. इस प्रकार प्राप्त पूर्ण संख्याओं का लघुत्तम समापवर्त्य ज्ञात करें।

स्टेप- 3, प्राप्त लघुत्तम समापवर्त्य में पुन:100 या 1000 से भाग देकर, जिससे शुरू में गुणा किया गया था,अभीष्ट लघुत्तम समापवर्त्य ज्ञात करें.

उदाहरण-1:

















उदाहरण-2:





दशमलव संख्याओं का महत्तम समापवर्त्तक( म०स०प०) ज्ञात करना

Highest common factor (HCF)

स्टेप 1. दिए गयी संख्याओं से दशमलव हटायें। इसके लिए दी गई संख्याओं में यदि अधिकतम दो अंकों के बाद दशमलव हो, तो 100 और यदि अधिकतम तीन अंकों के बाद दशमलव हो तो 1000 से गुणा करें.

स्टेप 2. इस प्रकार प्राप्त संख्याओं का महत्तम समापवर्त्तक ज्ञात करें ।

स्टेप 3. प्राप्त महत्तम समापवर्त्तक संख्या में 100 से भाग दें यदि उसे प्रारंभ में 100 से गुणा किया हो । यदि उसे प्रारंभ में 1000 से गुणा किया गया हो,तो अंतिम महत्तम समापवर्त्तक संख्या में 1000 से भाग देकर अभीष्ट महत्तम समापवर्त्तक प्राप्त करें.

उदहारण 1:


उदहारण 2



How to find LCM and HCF of Decimal Numbers: दशमलव संख्याओं का ल०स०प०(लघुत्तम समापवर्त्य) और महत्तम समापवर्त्तक (म०स०प०) ज्ञात करना Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Auditor