क्या आपको भी मम्मी यही लोरी गाकर सुलाती है ? 'चन्दा मामा दूर के.....chanda mama

चन्दा मामा दूर के,
पुए पकाए बूर के

आप खाएँ थाली में,
मुन्नॆ को दे प्याली में,

प्याली गई टूट्,
मुन्ना गया रूठ,

लाएँगे नई प्यालियाँ,
बजा बजा के तालियाँ,

मुन्ने को मनाएँगे,
हम दूध मलाई खाएँगे,

चन्दा मामा दूर के,
पुए पकाए बूर के,

उड़नखटोले बैठ के मुन्ना
चन्दा के घर जाएगा,

तारों के संग आँख मिचौली
खेल के दिल बहलाएगा,

खेल कूद से जब मेरे
मुन्ने का दिल भर जाएगा,

ठुमक ठुमक मेरा मुन्ना
वापस घर को आएगा

चन्दा मामा दूर के,
पुए पकाए बूर के 

"चन्दा मामा(chanda mama) दूर के" एक प्रचलित भारतीय लोरी है| यह लोरी गाते समय अक्सर इस में मुन्ने के स्थान पर बच्चे का नाम डाल दिया जाता है ।

क्या आपको भी मम्मी यही लोरी गाकर सुलाती है ? 'चन्दा मामा दूर के.....chanda mama Rating: 4.5 Diposkan Oleh: Editor